कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में अचानक एक बिजली का खंबा गिरने से एक बाइक में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह खाक हो गई। हालांकि आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब तक काफी देर हो चुकी थी। गनीमत ये रही की हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

CM मोहन ने LED प्रचार रथ किया रवाना: कहा- MP की सभी 29 लोकसभा में होगा प्रचार, अबकी बार 400 पार…

दरअसल हादसा सूखा गांव का है। जहां हाईवे के पास बिजली का पोल गिरने से बाइक जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि बिजली के पोल के नीचे बाइक खड़ी हुई थी तभी वहां से एक ट्रक निकला जिससे बिजली की केबल टूट गई और खंबे के साथ बाइक पर गिर गई। जिसके कारण बाइक देखते ही देखते आग के शोले में तब्दील हो गई। हालांकि घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब तक काफी देर हो चुकी थी।

विधायक के बेटे का निधन: दिल्ली में 17 दिनों से चल रहा था इलाज, 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था चुनाव

मौके से फरार हुआ चालक
बताया जा रहा है कि जबलपुर की ओर आरा हाईवे तेज रफ्तार में था। जिसके चलते अनियंत्रित होकर वह बिजली के पोल से टकराया उसके बाद बिजली के पोल में लगी केवल टूट गई और वह सीधे वहां खड़ी बाइक पर गिर गई थी। जिससे यह हादसा हो गया। वहीं मौके पर मची अफरातफरी को देखते हुए ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H