सुरेन्द्र जैन, धरसीवां. अचानक से बदले मौसम और तेज आंधी के साथ बारिश गरीबों पर कहर बनकर टूटी. कहीं रोज कमाने खाने वालों के घर के छप्पर उड़े तो कहीं बिजली पोल गिरे. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. आंधी-बारिश ने सिलतरा ओद्योगिक क्षेत्र में भी कई बिजली पोल धराशायी कर दिया, जिससे बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई.

सिलतरा डिवीजन के ईई तिवारी ने बताया कि, एसकेएस मार्ग पर 5 बिजली पोल तेज आंधी में धराशाई हो गए हैं. वहीं एक पेड़ सबस्टेशन के समीप तारों पर गिर गया है. सुधार कार्य जारी है, ताकि समीपी गांवों की बिजली आपूर्ति जल्द शुरू हो सके.