Electric Scooter Tips : भारतीय बाजार में ईवी की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है. ऑटो इंडस्ट्री में इन दिनों ईवी को लेकर काफी कुछ बदलाव नजर आ रहे हैं. कंपनियां ईवी को लेकर अधिक सतर्क हो गई है. सभी कंपनियां एक से बढ़कर एक ईवी को लॉन्च कर रही है. इतना ही नहीं सरकार ईवी खरीदने पर सब्सिडी भी प्रोवाइड कर रही है. अगर आप भी अपने लिए एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको खरीदने से पहले कई बातों का ख्याल रखना चाहिए, ताकि आपको बाद में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.

जरुरत समझें

अगर आप अपने लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो सबसे पहले अपनी जरुरत को समझना चाहिए. अगर आप पेट्रोल स्कूटर के मुकाबले इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद रहे हैं, तो सभी चीजों का ध्यान रखना जरूरी है.

कैसे हों फीचर्स

शोरूम पर कई तरह के विकल्प मिलते हैं. ऐसे में आप स्कूटर के फीचर्स की पूरी जानकारी लें. इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में पेट्रोल स्कूटर्स के मुकाबले काफी ज्यादा फीचर्स ऑफर किए जाते हैं. इनमें स्पीड लॉकिंग सिस्टम, एप कनेक्टिविटी, साइड स्टैंड इंडीकेटर, ई-एबीएस, डिस्क ब्रेक्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर आते हैं. इसके अलावा गाड़ी की परफॉर्मेंस के साथ, राइडिंग पैटर्न, ट्रिप इंफॉरमेंशन, चार्जिंग परसेंटेज, जियो फेंसिंग और जीपीएस जैसे फीचर भी मिलते हैं.

वाहन की रेंज और स्पीड

इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले तय कर लें कि कितनी स्पीड और रेंज वाली गाड़ी आप खरीदना चाहते हैं. अगर आपकी रेंज कम है तो आप 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले स्कूटर का चयन कर सकते हैं. हालांकि, जिन शहरों में फ्लाईओवर ज्यादा हैं, वह इस रेंज की स्कूटर लेना अच्छा विकल्प नहीं होगा. अगर आप डेली 80 किलोमीटर तक की दूरी तय करते हैं तो आप हाई स्पीड वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं.

बैटरी और चार्जिंग

इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियां अपने वाहन में स्वैपेबल, रिमूवेबल और फिक्सड बैटरी के विकल्प देने लगी हैं. स्वैपेबल बैटरी देने वाले ब्रांड्स शुरुआती दौर में चुनिंदा शहरों में बैटरी स्वैपिंग सुविधा भी दे रहे हैं. जहां पर आप राइडर सब्सक्रिप्शन के आधार पर अपने डिस्चार्ज बैटरी के बदले चार्ज की हुई बैटरी प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको मामूली धनराशि खर्च करनी होगी. रिमूवेबल बैटरी को स्कूटर से निकालकर घर, ऑफिस, या यहां तक कि एक पार्किंग में भी चार्ज कर सकते हैं, लेकिन एक अच्छी पार्किंग स्पेस या चार्जिंग स्टेशन इसके रिचार्ज करने के लिए बढ़िया जगह साबित होती है.

बजट को सेलेक्ट करें

इलेक्ट्रिक स्कूटर इस समय भारतीय बाजार में काफी महंगे आ रहे हैं, लेकिन कंपनियां भी इस पर ध्यान दे रही है और सस्ते ईवी स्कूटर को लाने का भी काम कर रही है. अगर ईवी खरीदने के पीछे का कारण अगर पैसा बचाना है, तो ये हिसाब लगाना आपके लिए काफी जरूरी है कि इसे वसूलने में कितना समय लगेगा. सबसे पहले आप अपना एक बजट तय करें ताकि आप आराम से ईवी को खरीद सके.