कुमार इंदर, जबलपुर। कोरोना संक्रमण के झटके से जनता अभी उबरी भी नहीं थे कि उसे अब बिजली का भी झटका लगने वाला है। नया बिजली कनेक्शन, नाम परिवर्तन और बिजली का लोड बढ़ाने के नाम पर आमजन को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी। खबर है कि 60 से 70 फीसदी बिजली महंगी करने की तैयारी चल रही है।
दरअसल, मध्यप्रदेश नियामक आयोग की ओर से एक सार्वजनिक सूचना जारी की गई है। जिसमें विद्युत अधिनियम 2003 के अंतर्गत द्वितीय पुनरीक्षण प्रस्तावित किया गया है। जिसके अनुसार सभी प्रकार के सर्विस शुल्क में 60 से 70 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी होनी है।
कस्टमर का बढ़ेगा बोझ
बता दें कि नई गाइडलाइन के तहत सर्विस चार्ज में 420 रुपए से लेकर 4800 तक की बढ़ोत्तरी प्रस्तावित की गई है। जिससे सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं का बोझ बढ़ेगा। वहीं नियामक आयोग ने दावा आपत्ति दर्ज कराने के लिए 5 जुलाई तक का समय दिया है। जिसके बाद 6 जुलाई को नियामक आयोग सुनवाई करेगा।
गौरतलब है बिजली का बिल बढ़ने से घरेलू, दुकानदार हो या उद्योग, सभी श्रेणियों पर इसका असर पड़ेगा। जाहिर है कि पहले से ही मंहगाई की मार झेल रहे लोगों का बजट अब और बिगड़ने वाला है।