दुर्ग- बिजली तार चोरी के मामले में अमेश्वर पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में एक मालिक व एक उसका नौकर है. आरोपी तार को गलाकर एल्यूमिनियम का सिल्लियां बनाता था. गोदाम से भारी मात्रा में सिल्लियां जब्त गई. जिसकी कीमत चार लाख बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से जानकारी मिली कि महिमा एग्रो केमिकल्स तर्रा के संचालक संदीप अग्रवाल निवासी बाल फोर्ट हाइट्स भाठागांव अपने वर्कर सूर्य प्रकाश घृतलहरे खरोरा थाना कोरासी निवासी के साथ मिलकर महिला एग्रो केमिकल्स के अंदर बिजली का एल्यूमिनियम तार चोरी कर कंडक्टर खरीद कर गलाई का काम करता है.
सूचना पर एसडीओपी राजीव शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक रामकुमार सिंह राणा ने अपने स्टॉफ के साथ महिमा एग्रो केमिकल्स में दबिश दी. महिमा एग्रो केमिकल्स के अंदर से एल्यूमिनियम गलाने का उपकरण सांचा तथा एल्यूमिनियम तार कंडक्टर के अधजले, गले टुकड़े एवं गलाकर सांचा में ढालकर तैयार कर रखे एल्युमिनियम की सिल्लियां वजन करीब 18.84 क्विंटल तैयार कर रखे थे. पुलिस ने इसकी जब्ती बनाई. इसकी कीमत चार लाख रुपए आकी गई है. आरोपी संदीप अग्रवाल एवं सूर्यप्रकाश के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया.
बता दें कि पिछले दिनों पुलिस को अमलेश्वर, उतई व रानीतराई क्षेत्र से भारी मात्रा में विद्युत तार चोरी की शिकायत मिली थी.जिसमें अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था.