रायपुर- प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही बिजली कटौती होने की बात कही जा रही थी. जिसे विद्युत आपूर्ति कंपनी ने सिरे से खारिज कर दिया है. कंपनी का कहना है कि छत्तीसगढ़ में भरपूर बिजली की उपलब्धता है. कही कोई कटौती नहीं हो रही. जबकि उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर बिजली दी जा रही है. चार सौ यूनिट तक बिजली बिल हाफ हो गया है. बिजली समस्या के समाधान के लिए कंपनी मुख्यायल में सेंट्रल कॉल सेंटर संचालित है. उपभोक्ता 1912 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

प्रदेश में मांग के अनुरूप बिजली की उपलब्धता बनी हुई है. कहीं भी विद्युत कटौती नहीं की जा रही है. कुछ क्षेत्रों में आंधी-तूफान से खंभों के क्षतिग्रस्त होने की वजह से बिजली गुल होती है. या फिर विद्युत केंद्रों में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से समस्या आती है. इसकी भरपाई भी बहुत जल्द कर ली जाती है.

मानसून पूर्व मेंटेनेंस की वजह से विद्युत आपूर्ति बंद करने की आवश्यकता रहती है, जिसे विद्युत कटौती मान लिया जाता है. प्रदेशभर में पिछले तीन माह में हुए विद्युत व्यवधान का आकलन करे तो पूरे प्रदेश  में हर माह औसतन अधिकतम आठ घंटे (एक प्रतिशत से भी कम) ही विद्युत व्यवधान हुए हैं.