सूर्यप्रकाश गोस्वामी, टीकमगढ़। बिजली विभाग के बड़े-बड़े बकायादारों में जिले के परिवहन विभाग का नाम भी शामिल है। लाखों रूपये का बिल जमा नहीं करने पर बिजली विभाग ने आज परिवहन का कनेक्शन काट दिया है। बिजली कनेक्शन काटे जाने से परिवहन विभाग के दफ्तर में अंधेरा छा गया है और सारा काम-काज ठप्प पड़ गया है।

इसे भी पढ़ें : मौसम : प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी

दरअसल टीकमगढ़ के परिवहन विभाग ने काफी दिनों से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया था। बिजली बिल बढ़ते-बढ़ते 1,31,729 रूपए हो गया था। बिल जमा करने के लिए बिजली विभाग ने परिवहन विभाग को बार-बार नोटिस भेजा। लेकिन उसके बावजूद परिवहन विभाग ने बिजली बिल जमा नहीं किया। आखिरकार बिजली विभाग के कर्मियों ने आज दफ्तर का बिजली कनेक्शन ही काट दिया।

इसे भी पढ़ें : फेसिंग तार में फंसकर गिरे कलेक्टर साहब तो किसान पर दर्ज कराई FIR, जानिए क्या है मामला

बिजली कनेक्शन कटने के बाद परिवहन विभाग का सारा काम ठप्प हो गया और ऑफिस में अंधेरा छा गया। जिसके कारण आम लोगों को भी काफी दिक्कतें आईं। ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ियों के फिटनेस ओर ट्रांसफर आदि का काम नहीं होने से लोग परेशान हो गए।

इसे भी पढ़ें : किसानों से मूंग खरीदी नहीं होने पर कमलनाथ ने साधा निशाना, कहा- डबल इंजन की सरकार में नहीं हो रही शिवराज की सुनवाई

इस सम्बंध में परिवहन विभाग के कर्मचारी का कहना है कि ऑफिस का बिजली का कनेक्शन कट गया। जिससे प्रतिदिन 60 से लेकर 70 लाइसेंस बनाये जाते थे। मगर अब एक भी लाइसेंस नहीं बन रहा है और लोग काफी परेशान हो रहे हैं। वहीं विधुत मंडल के अधिकारी का कहना है कि इनका एक लाख से ऊपर बिजली का बिल बकाया था और उसे जमा न करने पर कनेक्शन काटा गया।

इसे भी पढ़ें : महिला कांग्रेस अध्यक्ष का संकल्प, चुनाव जीतने तक नहीं पहनेंगी फूल माला