नितिन नामदेव, रायपुर। राजधानी के बिजली उपभोक्ताओं को एक बड़ी राहत मिली है. पांच हजार के अधिक के बिल पर ऑनलाइन पेमेंट की बाध्यता को दूर करते हुए अब बिजली कार्यालय में नगद भुगतान भी कर सकेंगे. केवल डिजिटल (ऑनलाइन) पेमेंट की वजह से अनेक उपभोक्ता बिजली कार्यालय में बिना भुगतान किए लौट रहे थे. इसे भी पढ़ें : साय सरकार ने गुरु घासीदास- तमोर पिंगला को टाइगर रिजर्व के रूप में किया अधिसूचित

विद्युत उपभोक्ताओं की इस समस्या को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद बिजली विभाग ने निर्णय लिया है कि अब पांच हजार से ज्यादा का भी कैश और ऑनलाइन दोनों सिस्टम से बिल लिया जाएगा.

मामले में जानकारी देते हुए सिविल लाइन स्थित CSPDCL अधिकारी विनय चंद्राकर ने बताया कि हमारे कार्यालय में उपभोक्ताओं के हित के लिए 5 हजार से ऊपर का भुगतान कैश से नहीं लेने का निर्देश था. ऐसा उपभोक्ताओं को ऑनलाइन पेमेंट पटाने की सुविधा देने के लिहाज से किया था. लेकिन अब उपभोक्ताओं के निवेदन पर नियम में शिथिल करके कैश लिया जा रहा है.