शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में बिजली संकट (Electricity crisis in Bhopal) गहरा हो सकता है। दरअसल वेतन नहीं मिलने से नाराज 1500 आउटसोर्सिंग बिजली कर्मचारी हड़ताल पर (1500 outsourcing electricity workers on strike) चले गए हैं। इससे राजधानी भोपाल में एक-दो दिन में बिजली संकट के गहरा होने का अंदेशा बन गया है।
इसे भी पढ़ेः BREAKING: मूंगफली और आटा कारोबारी ने की करोड़ों की टैक्स चोरी, जीएसटी विभाग का छापा
दरअसल 1500 आउटसोर्सिंग बिजली कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। कर्मचारी हर बार वेतन देने की मांगो को लेकर अधिकारियों से फरियाद लगाते हैं। वहीं उन्हें वेतन की जगह पिछले दो महीने से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। इससे नाराज होकर बिजली कर्मचारी सोमवार से हड़ताल पर चले गए हैं।
वेतन मांग को लेकर 1500 आउटसोर्सिंग बिजली कर्मचारी एक साथ हड़ताल पर चले गए हैं। इससे कारण राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में बिजली संकट गहरा होने का अंदेशा बन गया है। बिजली कर्मचारी मांग पूरी नहीं होने तक हड़ताल खत्म करने से इस बार इंकार किया है। कर्मचारियों ने कहा कि वेतन मिलने के बाद ही हड़ताल खत्म करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक