Electricity Cut: जालंधर में आज कई इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी. इसके कारण आम जनता का दैनिक कार्य प्रभावित होगा. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी.

बिजली बंद (Electricity Cut) रहने वाले इलाकों में शिव मंदिर जी.टी. रोड, न्यू एस्टेट, बुलंदपुर रोड, धौगड़ी रोड, इंडस्ट्रियल एरिया और पठानकोट रोड शामिल हैं. पंजाबी बाग, संजय गांधी नगर, कनाल-1, सत्यम, नंदा और गुरुद्वारा शिव नगर में बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक बाधित रहेगी.

कपूरथला रोड पर पड़ने वाले 11 के.वी. फीडर – जुनेजा, दोआबा, करतार वाल्व, गुप्ता, हिलेरां, संगल सोहल और नीलकमल के अंतर्गत आने वाले इलाके सर्जिकल कॉम्प्लेक्स, वरियाणा इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स, कपूरथला, वरियाणा और कपूरथला रोड सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी. (Electricity Cut)