CG News : कांकेर. जिले में बिजली विभाग की लापरवाही और भ्रष्टाचार का मामला दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है. हरनपुरी के किसान राहुल कुमार तेता ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके खेत में 3 हॉर्स पावर का कनेक्शन है, लेकिन विभाग बिल में 5 हॉर्स पावर दर्शाकर ज्यादा रकम वसूल रहा है. शिकायत करने पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ, सर्वे रिपोर्ट में 2015 में दिवंगत हो चुके दादा बुधराम तेता के 2023 में हस्ताक्षर दर्ज हैं. मृत्यु प्रमाण पत्र दिखाने के बावजूद बिल चुकाने का दबाव बनाया जा रहा है, जिससे परेशान किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई.

CG News

80 हजार जुर्माना, लेकिन रसीद नहीं

ग्रामीण पंचम सिंह नेताम ने बताया कि अस्थायी कनेक्शन के लिए दस्तावेज प्रक्रिया में देरी हो रही थी, धान सूखने के डर से ग्रामीणों की मदद से कनेक्शन कर लिया. ग्राम सेवक से हस्ताक्षर करवाकर लौटते समय विभाग के कर्मचारी चोरी का केस बनाकर तार काट ले गए और कार्यालय बुलाया. वहां 80 हजार रुपये का जुर्माना भरने को मजबूर किया गया, लेकिन आज तक रसीद नहीं दी गई.

CG News : 90 हजार लेकर भी टालते रहे कनेक्शन

किसान रवि कुमार शोरी ने बताया कि स्थायी कनेक्शन के लिए 6 किसानों से 15-15 हजार रुपये वसूले गए, कुल 90 हजार रुपये जमा करने के बाद भी महीनों तक कनेक्शन नहीं मिला. प्रदर्शन के बाद कनेक्शन तो मिला, लेकिन खराबी और डीओ उड़ने की समस्या लगातार बनी हुई है.

भ्रष्टाचार पर कार्रवाई का अभाव

भाजपा मंडल अध्यक्ष पीयूष कश्यप ने बताया कि किसानों के साथ इस तरह की लापरवाही और भ्रष्टाचार लगातार जारी है. जब विभागीय जांच की मांग की तो विवाद हुआ और खुलेआम जान से मारने की धमकी दी गई. जन दर्शन में शिकायत के बाद जांच का आश्वासन तो मिला है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

CG News : शिकायतों पर ईई ने क्या कहा ?

वहीं इस पूरे मामले में भानुप्रतापपुर जोन के EE जैकब ने कहा कि निरीक्षण के समय पंप में लोड के आधार पर बिलिंग हुई होगी. वहीं अन्य शिकायतों पर उन्होंने चेक करवा कर शिकायतों को ठीक करने की बात कही.