बेमेतरा। लंबे समय से विद्युत देयकों का भुगतान नही कर रहे विभिन्न श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर लाइन काटने की कार्रवाई शुरू हो गई है. लाइन काटने के लिए दुर्ग संभाग, भिलाई संभाग एवं बालोद संभाग से कनिष्ठ यंत्री – सहायक अभियंता स्तर के अधिकारियों की टीम बनाकर लाइन कटौती की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

18 सितंबर को सुबह 10 बजे से ही इन टीमों का बेमेतरा विद्युत संभागीय कार्यालय में बैठक लेकर सूची दी गई साथ ही स्थानीय कनिष्ठ यंत्री एवं तकनीकी कर्मचारी उपलब्ध कराकर लाइन  कटौती का विशेष अभियान चलाया गया. इस कार्रवाई में ऐसे बकायादारों जिनकी बकाया राशि 20000 रुपए से अधिक थी उनको शामिल किया गया.

विशेष टीमों ने बेमेतरा शहर, बेमेतरा ग्रामीण, कारेसरा, दाढी, नवागढ़, रांका, संबलपुर एवं नांदघाट वितरण केन्द्र के उपभोक्ताओं की लाइन कटौती की कार्रवाई की. इसमें 174 बड़े बकायादारों को शामिल किया गया था, जिसमें से 59 उपभोक्ताओं ने लाइन कटने के डर से 15,90 लाख रुपए का भुगतान किया. वहीं दो उपभोक्ताओ के खिलाफ धारा 135 के तहत विद्युत चोरी का प्रकरण बनाया गया, वहीं एक प्रकरण में लाइन कटे होने के बाद जुड़ा पाए जाने पर धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण बनाया गया.

लाइन कटौती के इस विशेष अभियान में का संचालन अधीक्षण अभियंता दुर्ग व्हीआर मौर्या द्वारा कराया गया. वहीं यह भी तय किया गया कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी.