शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ता बिजली बिल को लेकर ऊर्जा मंत्री के घर पहुंचे। दरअसल, पिता की मौत के बाद बेटियों को बिजली विभाग ने 63 हजार रुपये से ज्यादा का चालान भेजा था। कांग्रेस नेता ने इसे लेकर गंभीर आरोप लगाए। वहीं इस पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जांच के निर्देश दिए है। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…

दरअसल, भोपाल के अशोका गार्डन में बिजली विभाग ने माता-पिता की मौत के बाद बेटी के नाम पर 63,774 रुपए का बिजली चालान भेज दिया। परिजनों की मौत के बाद रेशमा खान (23) अपनी तीन छोटी बहनों के साथ किराने की दुकान चलाकर जीवन यापन कर रही है। पट्टे के मकान में साल 2009 से बिजली का मीटर पिता यूसुफ खान के नाम से लगा हुआ था। 2021 में पिता की मृत्यु के बाद आज 2025 में हजारों रुपए का चालान देखकर परिजनों की चिंता बढ़ गई। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत की।

किसी भी स्तर पर सुनवाई नहीं होने के बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से गुहार लगाई गई। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला के साथ पीड़िता ऊर्जा मंत्री से मिलने सोमवार को उनके बंगले पर पहुंचे और सभी प्रमाण दिखाए। शुक्ला ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग ने बगैर किसी वेरिफिकेशन युसूफ खान के नाम पर मीटर लगाया हुआ था। मकान उनकी बेटी अफसाना खान के नाम से है, इस तरह पीड़ित परिवार इस बिल को जमा करने के लिए उत्तरदाई नहीं है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने इस पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H