अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। जिले में करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है। वसूली के लिए कंपनी की ओर से बड़े बकायादारों के नाम सार्वजनिक कर सूची चस्पा किए जा रहे हैं। गांवों व नगर के बड़े बकायादारों के नाम के बैनर भी सार्वजनिक जगह पर लगाए जाएंगे। लंबे समय से बकायादारों की ओर से बिल का भुगतान नहीं करने के कारण कंपनी द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है। बड़े बकायादारों के नाम सार्वजनिक किए जा रहे हैं। जिले में 3000 से अधिक बकायादार हैं जिससे पांच करोड़ से अधिक राशि की वसूली करने है।

बड़े बकायादारों के नाम की सूची सार्वजनिक कर चौराहे एवं ग्राम पंचायतों में चस्पा की जा रही है। कंपनी कुर्की की कार्रवाई करने के साथ विद्युत कनेक्शन काटेगी। कनेक्शन काटने के बाद बिजली का उपयोग करते हुए पाए जाने पर चोरी के केस में थाने में एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। किसान संघ ने इसे अपमान बताया है। वर्तमान स्थिति में जिले में समय पर मूंग खरीद नहीं हो पाई है, जिसके चलते किसान बिजली बिल की बकाया राशि जमा नहीं कर पा रहे है। इस स्थिति में अगर बिजली कंपनी द्वारा किसानों की सूची सार्वजनिक कर उन्हें अपमानित किया जा रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m