कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर के पाटन क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां बिजली बिल की वसूली करने गए विभाग के लोगों के साथ मारपीट कर दी गई। दरअसल विभाग के लोग बिजली बिल और लोड विवाद को लेकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान सरकारी कर्मचारियों पर हमला कर दिया गया।

READ MORE: बसों में हादसों को लेकर RTO का एक्शन: जबलपुर के बस बॉडी मेकिंग कारखानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, एक कारखाना सील 

घटना पाटन तहसील के सकरा गांव की है जहां ​पीड़ित: कनिष्ठ अभियंता (Junior Engineer) मनोज दुबे और उनकी टीम बकाया बिल की वसूली के लिए गांव पहुंची थी। इसी दौरान लोड ज्यादा आने (High Load) को लेकर उपभोक्ता और विभाग के बीच बहस शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि सौरभ जैन और उनके पिता ने जूनियर इंजीनियर मनोज दुबे के साथ जमकर मारपीट कर दी।

कर्मचारियों ने किया ​थाने का घेराव

घटना से आक्रोशित होकर विद्युत मंडल के बड़ी संख्या में कर्मचारी पाटन थाना पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मनोज दुबे की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस प्रकार की घटनाएं अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में बिलिंग और लोड चेकिंग के दौरान देखने को मिलती हैं, जिससे कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े होते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H