लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. जिले में विद्युत विभाग का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है. दरअसल आदिवासी विकासखंड के गिधाली गांव में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में लगे बिजली कनेक्शन को विद्युत विभाग की टीम ने काट दिया है. यही नहीं वहां लगे मीटर को भी उखाड़ ले गए, जिसके कारण उप स्वास्थ्य केंद्र बीते 24 घंटे से अंधेरे में संचालित हो रहा है.

जानकारी के अनुसार उप स्वास्थ्य केंद्र का करीब 31 हजार रुपए बिजली बिल बकाया था, जिसका भुगतान नहीं करने के कारण विगाग ने बिजली काटने कार्रवाई की है. विभाग की इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग हैरान है. इस पूरे मामले को लेकर विद्युत विभाग के जिम्मेदार कोई भी बयान देने से बच रहे हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें