भोपाल। देशभर के बिजली कर्मचारी ने 10 अगस्त को इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल के खिलाफ एक दिन के सामूहिक आवकाश पर जाने का एलान किया है. कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि सरकार ने समय रहते समस्या का हल नहीं निकाला तो वे 10 अगस्त को कोई काम नहीं करेंगे.
बता दें देश में करीब 15 लाख बिजली कर्मचारी हैं, जो शासकीय के अलावा संविदा और ऑटसोर्सिंग पर रखे गए हैं. मध्यप्रदेश में भी 70 हजार के करीब बिजली कर्मचारी हैं. मध्यप्रदेश बिजली कर्मचारियों की इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट के अलावा राज्य सरकार से संविदा और ऑटसोर्सिंग कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की है. सरकारी कर्मचारियों के लगातार रिटायर होने से शेष कर्मचारियों को काम करने में बहुत समस्या आ रही है.