हेमंत शर्मा, रायपुर। बिजली उत्पादन में आई कमी को लेकर केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने केन्द्र का सहयोग नहीं मिलने से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र का सहयोग नहीं मिलने वाली बात गलत है. बिजली उत्पादन में कमी का प्रश्न है तो बिजली उत्पादन कम नहीं बल्कि बढ़ा है. आज ही के दिन पिछले साल जितना पावर का कंजप्शन हुआ है जो पिक डिमांड था उससे आज के दिन में 10 हजार मेगावाट ज्यादा है. पिछले साल की तुलना में 10 से 12 हजार मेगावाट ज्यादा है. हमारा कंजप्शन करीब 6 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ रहा है. केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री एनटीपीसी के वार्षिक सम्मेलन में शामिल होने रायपुर पहुंचे थे. जहां रायपुर एयरपोर्ट में वे पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे.

उन्होंने कहा कि देश मे पावर उपलब्धता की स्थिति यह है कि हमारा पिक डिमांड 1 लाख 83 हजार मेगावाट है और हमारी उत्पादन क्षमता 3 लाख 87 हजार मेगावाट है. जिसको जितना पावर चाहिए उतना पावर हम उपलब्ध कराते हैं. छत्तीसगढ़ को भी जितना पावर चाहिए उतना पावर हम उपलब्ध कराते हैं. लेकिन जो पावर ले रहे हैं उसका भुगतान होना चाहिए. जहां तक छत्तीसगढ़ का सवाल है छग को हम लोगों ने काफी सहायता दिया है. यहां की व्यवस्था सुदृढ करने के लिए हमने 1 हजार 557 करोड़ की योजना स्वीकृत की है ताकि यहां का डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम सुदृढ हो. आज के तारीख में उस योजना में 37 प्रतिशत की प्रगति है. मैं अलग से दौरे पर आऊंगा और यहां पर बैठकर बिजली के बारे में हम राज्य सरकार और बिजली विभाग के अधिकारियों से चर्चा करेंगे ताकि जिन योजनाओं के लिए हम लोगो ने राशि दी है उसका जल्दी से कार्यान्वन हो.