कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। प्रदेश के उर्जामंत्री के ही ग्रह जिले में बिजली गुल होने की सबसे ज्यादा शिकायतें सामने आ रही है। बिजली व्यवस्था इस कदर बदहाल हो गई है कि इसका प्रमाण बालभवन में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में देखने को मिला। जहां प्रदेश के उद्यानिकी मंत्री की मौजूदगी में ही बिजली गुल हो गई।
बालभवन मे स्वसहायता समूह की राशि विरतण का कार्यक्रम चल रहा था उसी दौरान अचानक बत्ती गुल हो गई। इस कार्यक्रम में उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह मंच पर अतिथि के तौर पर मौजूद थे। इस दौरान कुछ देर तक मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में संबोधन करना पड़ा, जैसे तैसे लाइट आई भी औऱ कुछ देर में फिर से गुल हो गई।
हालांकि कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव पर लाइट आ गयी औऱ वह सम्पन्न हो सका। वहीं इस मामले पर मंत्री भारत सिंह ने कहा कि प्रदेश में बिजली की कमी है ये सच्चाई स्वीकारने में हिचकिचाहट नही होना चाहिए। इस बार कम बारिश से डेम खाली है, जिससे बिजली की कमी है,हालांकि शिवराज सरकार है तो पूरा भरोसा है,ऐसे छोटे मोटे झटके तो आते ही रहते है।
इसे भी पढ़ें ः अजब एमपी की गजब पुलिस : डीजे बंद करवाया तो टीआई को थाना में बदमाश का कटवाना पड़ा जन्मदिन का केक, जानिये क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक