प्रदेश में बिजली के सरचार्ज को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने धामी सरकार पर निशाना साधा है. इतना ही नहीं उन्होंने बिजली के बिल में और ज्यादा बढ़ोतरी होने की बात कही है. रावत ने कहा है कि बिजली का मीटर देखकर लोगोें को डर लगने लगा है. रावत ने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है.

रावत ने लिखा है कि ‘कल मेरे पास हरिद्वार के किसान भाई आए थे. वे बिजली के सरचार्ज से परेशान हैं और जो छोटे घरेलू उद्योग वाले हैं, जैसे कोई गुड़ की चरखी चला रहा है, कोई आटा चक्की चला रहा है, वे सब लोग भी परेशान हैं. आज खबर है कि फिर बिजली के बिल 16.50% बढ़ाने का प्रस्ताव है. अब तो बिजली का मीटर देखकर लोगों को डर लगने लग गया है.’

इसे भी पढ़ें : मोहब्बेवाला में रफ्तार का कहर, सीमेंट से भरी ट्रक ने एक साथ छह गाड़ियों को रौंदा, फिर…

रावत ने आगे लिखा कि ‘मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि बिजली के बिलों में इसी 10 साल के अंदर 100 से लेकर के 125 गुना तक वृद्धि हुई है. सरचार्ज माफ करो, इस मांग को लेकर 8 दिसंबर को मैं अपने आवास पर 1 घंटे का मौन व्रत रखूंगा ताकि जो बिजली के उपभोक्ताओं और विशेष तौर पर किसान और दूसरे लघु उद्यमियों के ऊपर जो सरचार्ज की वसूली की जा रही है, उससे उनमें हड़कंप मचा हुआ है, उन्हें लगे कि हमारी आवाज उठ रही है.’