बढ़ती गर्मी के बीच पॉवरकॉम में पंजाब को लोगों को झटका दिया है। पंजाब में बिजली की दरों में बढ़ोतरी की गई है। पंजाब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेशों के अनुसार 2 किलोवाट तक लोड वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट के लिए दर 3.49 रुपए से बढ़ाकर 4.19 रुपए प्रति यूनिट कर दी गई है। इसके साथ ही फिक्स चार्ज भी 35 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए प्रति किलोवाट कर दिए गए हैं।
101 से 300 यूनिट तक दर 5.84 रुपए से बढ़ाकर 6.64 रुपए प्रति यूनिट और 300 से अधिक यूनिट के लिए 7.30 रुपए से बढ़ाकर 7.75 रुपए प्रति यूनिट कर दी गई है।
हालांकि सीएम भगवंत मान ने कहा कि बिजली दरों में वृद्धि का खर्चा सरकार वहन करेगी, आम लोगों पर इसका बोझ नहीं पड़ेगा।
आपको बता दें कि 2 से 7 किलोवाट तक लोड वाले उपभोक्ताओं के लिए पहले 100 यूनिट तक दर 3.74 रुपए की जगह अब 4.44 रुपए होगी। 100 से 300 तक 5.84 रुपए के बजाय 6.64 रुपए प्रति यूनिट, 300 से अधिक के लिए 7.30 रुपए की जगह 7.75 रुपए प्रति यूनिट देने होंगे। इस वर्ग के लिए फिक्स चार्ज 60 से बढ़ाकर 75 रुपए प्रति किलोवाट कर दिए गए हैं। 7 से 50 किलोवाट लोड वाले उपभोक्ताओं के लिए दरें अब पहले 100 यूनिट 4.64 रुपए की जगह 5.34 रुपए प्रति यूनिट, 100 से 300 के लिए 6.50 रुपए की जगह 7.15 रुपए प्रति यूनिट और 300 से अधिक के लिए 7.50 रुपए की जगह 7.75 रुपए प्रति यूनिट होगी। इस वर्ग के लिए फिक्स चार्ज 95 से बढ़ाकर 110 रुपए प्रति किलोवाट कर दिए गए हैं। वहीं 50 से 100 किलोवाट लोड वाले उपभोक्ताओं के लिए शुल्क 6.43 रुपए की बजाय 6.75 रुपए प्रति यूनिट होंगे। इस श्रेणी के लिए फिक्स चार्ज 115 से बढ़ाकर 130 रुपए प्रति किलोवाट किए गए हैं। 100 किलोवाट से अधिक लोड वाले उपभोक्ताओं के लिए 6.63 की जगह अब 6.96 रुपए प्रति किलोवाट दर होगी और फिक्स चार्ज 125 रुपए से बढ़ाकर 140 रुपए प्रति किलोवाट किए गए हैं।
वहीं विपक्ष ने इस पर सरकार पर निशाना साधा है। पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने ट्वीट किया-जालंधर चुनाव में जीत के बाद आप सरकार का पंजाब की जनता को पहला तोहफा।बिजली दरों में वृद्धि। बिजली कंपनियों के साथ हुए करार को कब रद्द कर रहे हो?
- आर्मी मैराथन में दौड़ा भोपालः भारतीय सेना दिवस के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और भारतीय सेना के आयोजन में हजारों लोग दौड़े
- 22 जनवरी को महाकुंभ में होगी योगी कैबिनेट की बैठक : पूरा मंत्रिमंडल कुंभ में करेगा स्नान, लिए जा सकते हैं कई बड़े फैसले
- बिजॉय दास, विजय दास, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद सज्जाद या BJ…. सैफ अली खान के हमलावर का क्या है असली नाम? ना आधार कार्ड और ना ही कोई अन्य डॉक्यूमेंट…. कहीं ये बांग्लादेश कनेक्शन तो नहीं, जानें यहां सबकुछ
- धरती का भगवान बना शैतानः नशे में धुत डॉ ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर मचाया हंगामा, कचरा गाड़ी कर्मचारी को रॉड लेकर दौड़ाया, करतूत CCTV कैमरे में कैद
- पॉवर गॉशिप: थोड़ी सी जो पी ली है…अरे हम न जाएंगे सिंहस्थ…कांग्रेस की बैठक में दिखने लगे छिंदवाड़ा के विधायक…दिल्ली में अध्यक्ष जी की बुराई…