कुंदन कुमार/पटना: बिजली विभाग ने पटना के ग्रामीण क्षेत्र में रिमोट से की जा रही बिजली की चोरी पकड़ी है. पटना के गौरीचक थाना के सामने विनोद राय का आटा चक्की-तेल मिल है. इसको चलाने के लिए विनोद राय ने 15 किलो वाट का 3 फेस का कनेक्शन लिया था. स्मार्ट मीटर का सील तोड़कर सर्किट में डिवाइस लगाया. इसके बाद दूसरा सिम लगा दिया. इसके बाद से मीटर का कंट्रोल रिमोट से होने लगा.
रिमोट से बंद कर देता था मीटर
दरअसल, मशीन चलाने के समय वह मीटर को रिमोट से बंद कर देता था. धीरे-धीरे जब इसकी सूचना विद्युत विभाग को मिली, तो विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर जाकर छापेमारी की और छापेमारी करने के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि जो स्मार्ट मीटर विनोद राय के घर में लगा हुआ है, उसको रिमोट से वह बंद कर देता था. जांच टीम ने सबसे पहले ट्रांसफार्मर पर से जो मुख्य तार आया था. उसका जितना खपत है, उसकी जांच किया, फिर जांच टीम सर्विस वायर टेस्टर के द्वारा जांच करके यह पता लगाने में सफल हो पाया कि यहां पर बिजली चोरी की जा रही है.
स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी
उसके बाद जब छापामारी दल ने कड़ाई से विनोद राय से पूछताछ की, तो पता चला कि वह रिमोट से ही स्मार्ट मीटर को बंद कर देता हैं और जब मन होता है, उसे खोलता है. इंजीनियरों की जांच के दौरान 11304 किलो वाट लोड का खपत पाया गया और इसके आधार पर विनोद राय पर 538709 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. फिलहाल टीम के द्वारा रिमोट को जब्त कर लिया गया है. पहली बार ऐसा हुआ है कि जो स्मार्ट मीटर बिहार में लगाए जा रहे हैं, उसमें भी बहुत बड़ी चोरी पकड़ी गई है और रिमोट से स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी की जा रही थी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: BPSC TRE 3 का रिजल्ट जारी, 11-12वीं में 12,453 अभ्यर्थी हुए पास
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें