चंडीगढ़. पंजाब में बिजली चोरी का मामला आम हो गया है, आए दिन लोग बिजली की बड़ी खपत करते हैं लेकिन उसका भुगतान करने से पीछे हट जाते हैं। यही कारण है कि बिजली विभाग ऐसे लोगों पर नकल कसने की लिए अब तैयार हो चुका है। विभाग के सामने ऐसे चौकाने वाले आंकड़े आए हैं, जहां मुफ्त बिजली होने के बाद भी खुलेआम कई यूनिट बिजली चोरी की जा रही है। विभाग अब इस मामले में सरकार से मदद मांग रही है।
गौरतलब है कि, पंजाब सरकार मुफ्त 300 यूनिट बिजली के बदले में 6 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी प्रदान करती है और 2023-24 के दौरान 7 किलोवाट लोड तक के घरेलू उपभोक्ताओं को 2.50 रुपए की छूट के रूप में 1,400 करोड़ रुपये दिए हैं, लेकिन इसके बाद भी बिजली चोरी के मामले बढ़ रहे हैं।
चोरी के बढ़ते आंकड़ों पर चिंता जताते हुए पंजाब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड इंजीनियर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री हरपाल चीमा से मुलाकात की और समाधान की मांग की है।
यहां हो रही अधिक चोरी
आंकड़ों के मुताबिक तरनतारन सर्कल की 4 डिवीजन, फिरोजपुर, अमृतसर (Amritsar) और संगरूर (Sangrur) सर्कल की 3-3 डिवीजन मुख्य चोरी वाले इलाकों में हैं। इसके अलावा जीरा, पश्चिम अमृतसर, पट्टी, भिखीविंड में सबसे अधिक मामले बिजली चोरी के सामने आए हैं।
- मान सरकार पंजाब में बनाएगी 18,900 किमी ग्रामीण सड़कें, ठेकेदारों के निर्माण कार्यों पर होगी सख्त निगरानी
- कुल्हड़ पिज्जा कपल भारत नहीं लौटेगा, यूके में स्थायी रूप से बसने का फैसला
- गल्ला मंडी में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला: किसानों की राशि हड़पी, धान पर बैंक से लोन भी निकाला, पूर्व सचिव समेत 7 पर FIR
- रेप, Nude Video और ब्लैकमेलिंग: प्रेमी के साथ भागी 2 बच्चों की मां, फिर उसी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
- पीएम ने परमाणु धमकियों को दृढ़ता से खारिज किया और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के संकल्प को दोहराया है- सीएम धामी