गरियाबंद. मैनपुर के वह 13 आदिवासी गांव भी अब बिजली की रोशनी से जगमगाएंगे, जहां लालटेन के भरोसे ग्रामीण रात काट रहे. 13 गांव के विद्युतीकरण के लिए 6 करोड़ 36 लाख की मंजूरी है. हाल ही में सीएम भूपेश बघेल को समस्या बताने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल से सीएम ने कहा था कि आप निश्चिंत होकर लौटिए, बिजली आपके पीछे-पीछे पहुंच जाएगी.


मैनपुर विकासखंड के दुरस्त आदिवासी बाहुल्य ग्राम कोकड़ी, लोहापीपारा, मोंगराडीह, डूमरबुडरा, धोबनडीह, गौरगांव, लाटपारा, गरहाडीह, भूतबेड़ा, कोचेंगा, गाजीमूड़ा, गरीबा व भातापानी में बिजली लगाने भूपेश सरकार ने 6 करोड़ 36 लाख 27193 रुपए की मंजूरी दी है. सरकार की मंजूरी के बाद छतीसगढ़ पावर वितरण कंपनी ने 4 मई को टेंडर भी जारी कर दिया.

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने बताया कि 13 गांव के प्रतिनिधि मंडल के साथ 30 मार्च को सीएम भूपेश बघेल के निवास जाकर भेंट किया था. सीएम ने तत्काल मांग को पूरा करने का भरोसा दिलाया था. राशि मंजूर होने पर नेताम ने सीएम के प्रति आभार व्यक्त करते कहा कि मुखिया के इस आदेश ने इस क्षेत्र के लोगों को कथनी व करनी में फर्क समझा दिया है.

इसे भी देखें – CG BIG BREAKING : एक्शन में सीएम भूपेश बघेल, डीएफओ और रेंजर को किया निलंबित, कहा- तत्काल चले जाओ यहां से…. देखें वीडियो

सीएम साहब ने जैसा कहा था वैसा करके दिखाया
प्रतिनिधि मंडल में शामिल राजपडाव क्षेत्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष दलसुराम मरकाम ने बताया कि इस क्षेत्र में बिजली समस्या को लेकर पिछले 10 साल से मांग करते आ रहे हैं. आंदोलन की चेतावनी भी दी गई थी. इसी बीच हमेशा की तरह इस बार भी 30 मार्च को सीएम हाउस पहुंचकर अपनी मांग सीएम बघेल के सामने रखा गया था, अब काम की मंजूरी मिल गई है, टेंडर भी जारी हो गया है. सीएम साहब ने जैसा कहा था वैसा करके दिखाया.


प्रतिनिधि मंडल में ये थे शामिल
प्रतिनिधि मंडल में शामिल घनश्याम मरकाम सभापति जनपद पंचायत मैनपुर, सुनील मरकाम सरपंच गोना, सखाराम मरकाम सरपंच कोकडी, अजय नेताम सरपंच भूतबेड़ा, दिनाचंद मरकाम कुचेंगा, गणेश राम, रामचंद परदे, कैलाश मंडावी, निरंजन नेताम, चरण सिंह, सम्मत राम, कृष्णा नेताम सरपंच अड़गड़ी, तिलक मरकाम, शंकर नेताम, चिमन नेताम सहित क्षेत्रवासियों ने सीएम भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें