अभिषेक सेमर, तखतपुर. ब्लॉक मुख्यालय में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल सॉर्ट सर्किट की वजह से इलेवन केवी 11 kv तार टूट गिरा और जमीन पर पटाखे की तरह फूटने लगा. इससे मोहल्लेवासियों में दहशत का माहौल रहा. वहीं तार टूटने से इसके चलते नगर में पांच घंटे बिजली बंद रही. बता दें कि नगर में आए दिन बिजली बंद होने से नगरवासी परेशान हैं. जल्द समस्या दूर नहीं होने पर आंदोलन के मूड में हैं.

नगर के बजरंग नगर मुख्य मार्ग पर ओवरलोड की वजह से बिजली तार टूटकर गिर गया. रात्रि होने के वजह से आवागमन कम था, जिसके चलते कोई अनहोनी नहीं हुई. तार टूटने से नगर में पांच घंटे बिजली बंद रही. इसके चलते लोगों में आक्रोश रहा. बता दें कि नगर में आए दिन बिजली बंद होने की समस्या से लोग परेशान हैं. जल्द ही इस समस्या का निदान नहीं होने पर नगरवासी आंदोलन कर सकते हैं. पूर्व में नगर के कांग्रेसी बिजली बंद की समस्या को लेकर बिजली विभाग को ज्ञापन सौंपे थे. समस्या का जल्द निदान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दे चुके हैं.

एई जीत दिव्य ने कहा, तखतपुर टाउन में लगातार ओवरलोड की वजह से तारों में सॉर्ट सर्किट हो रही, जिसके कारण तार टूट रहे हैं. इसकी वजह से नगर में कई घंटों तक बिजली बंद की समस्या हो रही है. हमारी पूरी टीम तत्काल मौके पर जाकर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लगातार काम करते हैं.

देखें वीडियो –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक