अब वजन तौलते समय सावधान! मार्केट में आया इलेक्ट्रॉनिक कांटा मारने वाला रिमोट, लल्लूराम डॉट कॉम के स्टिंग में हुआ बड़ा खुलासा, देखें वीडियो

प्रतीक चौहान. रायपुर. अगर आप अपने घर के आस-पास के किराना दुकान, सब्जी या फ्रूट वाले दुकानदार से सामान ले रहे है और वो इलेक्ट्रानिक मशीन से वजन तौल रहा है, तो हो सकता है कि वो वजन में कांटा मार रहा हो.

ये भी संभव है कि आप अपने खून पसीने की कमाई से अपना घर बनवा रहे हो और छड़ खरीदने जा रहे हो तो वो 1-2 क्विंटल छड़ में 15-20 किलो का कांटा मार दे और आपको पता भी न चले. हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रानिक मशीन से कांटा मारना वाला रिमोट आ गया है. ये रिमोट पेन, कैल्कुलेटर और गाड़ी के कीरिंग के रूप में मिल रहा है.

लल्लूराम की पड़ताल में हुआ खुलासा

लल्लूराम डॉट कॉम को सूचना मिली थी कि दिल्ली से एक गिरोह छत्तीसगढ़ की राजधानी में काफी सक्रिय है और यहां वो इस रिमोट को बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहा है. रायपुर में वे कांटा बेचने वाले कई दुकानदारों के संपर्क में है. लल्लूराम डॉट कॉम ने इस व्यापारी से दुकानदार बनकर कांटा मारने वाला तराजू मांगा.

दिल्ली का ये व्यक्ति जिसका नाम सुरेंद्र सिंह है वो हमे 1000 और 900 रुपए में ये इलेक्ट्रानिक उपकरण देने के लिए तैयार हो गया जिससे आसानी से कांटा मारा जा सकता है. चेक करने के लिए हमने इस व्यापारी को गूगल पे से 1 रुपए भी भेजा. जिसके बाद इस व्यापारी ने हमसे विस्तृत चर्चा की.

देखें Video इस व्यापारी ने बातचीत में क्या-क्या बताया