गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मरवाही वनमंडल के पंडरीपानी माढ़ाकोट क्षेत्र में गुरुवार को एक हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई है. मृतक की पहचान 55 वर्षीय ग्रामीण रामप्रसाद पाव के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, रामप्रसाद जंगल में लकड़ी बीनने गया था, इसी दौरान उसका आमना-सामना एक लोनर (अकेला) हाथी से हो गया. अचानक हुए हमले से वह भाग नहीं पाया और हाथी ने उसे अपने पैरों से कुचल डाला, जिससे मौके पर ही उसकी मुअत हो गई.

यह वही हाथी है जिसने बीती रात आसपास के कई घरों को भी नुकसान पहुंचाया है. बताया जा रहा है कि यह हाथी कटघोरा वनमंडल से भटक कर मरवाही क्षेत्र में पहुंचा है और भोजन की तलाश में लगातार बस्तियों के करीब आ रहा है.

वन विभाग की टीम क्षेत्र में मुनादी कर रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील कर रही है.