संजय विश्वकर्मा, उमरिया: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर रेंज में सड़क किनारे छिपे जंगली हाथी ने बाइक सवार परिवार पर हमला कर दिया। घटना गुरुवार देर रात की है। बाइक पर पति-पत्नी और मासूम बच्ची सवार थे। पीड़ित परिवार बरही से शहडोल की ओर जा रहा था। अच्छी बात यह रही कि रेंजर अर्पित मृणाल की तत्परता से परिवार की जान बच गई।
गुस्साए हाथी ने बाइक को कुचल डाला। एतिहातन सड़क पर आने जाने वालों को रोका गया। हाथी को आग दिखा कर और टॉर्च की रोशनी की मदद से जंगल की ओर भेजा गया। इसी बीच राहगीरों ने सड़क पर अचानक रोके जाने की वजह से जमकर हंगामा मचाया।
शहडोल में हाथी ने किसान को कुचला
इससे पहले मध्य प्रदेश शहडोल जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां छत्तीसगढ़ से अनूपपुर होते हुए शहडोल आए हाथियों के दल ने एक किसान को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि हाथियाें के दल में एक बिछड़ गया है. वह लगातार गांव में उत्पात मचा रहा है।
हाथी ने ली जान: खेत में काम कर रहे किसान को कुचला, मौके पर हुई मौत, ग्रामीणों में दहशत
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक