न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में लंबे समय से छत्तीसगढ़ से आया हाथियों का एक दल ने ग्रामीण व प्रशासन के नाक में दम कर रखा है। आलम ये है कि हाथियों का दल रिहायसी इलाके में आकर किसानों की खेती को चौपट कर उनके कच्चे मकानों को तोड़फोड़ कर रहे थे। हाथियों के आतंक से परेशान लोग दहशत में रतजगा कर रहे है। इसी बीच हाथियों के दल ने आज खेत मे फसल की रखवाली कर रहे एक किसान को कुचल दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। लोगों का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही के चलते किसान की मौत हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना अनूपपुर रेंज के दुधमनिया बीट अंतर्गत कुदुरझोरी नाला के पास की है। जहां हाथियों का समूह शुक्रवार की सुबह से जैतहरी रेंज की गोबरी बीट ठेगरहा जंगल में विश्राम कर देर शाम ठेगरहा के जंगल से निकलकर अनूपपुर रेंज के दुधमनिया बीट अंतर्गत कुदुरझोरी नाला के पास पहुंचे। इसी दौरान हाथियों से अपने धान लगे खेत को बचाने के लिए खेत के किनारे आग लगाने गए एक 60 वर्षीयव्रद्ध धन्नू सिंह गोडं पिता बौदा सिंह गोड पर अचानक हमला कर पटक कर कुचल दिया, जिससे वृद्ध की जैतहरी अस्पताल लाने के पूर्व मौत हो गई।
इधर घटना की सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से बृद्ध को जैतहरी चिकित्सालय लाया गया। जहां परीक्षण दौरान ड्यूटी डॉक्टर मुकेश शर्मा ने वृद्ध को मृत घोषित करते हुए घटना की जानकारी जैतहरी थाना को दी। हाथियों का समूह ठेगरहा गांव सेबांका,दुधमनिया की ओर देर रात विचरण कर रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक