पुरुषोत्तम पात्रा, गरियाबंद। जिले में हाथी और मानव के बीच संघर्ष जारी है. मंगलवार को छुरा के भरुवा मूड़ा में दंतैल हाथी ने एक युवक को कुचल कर मार डाला. वन विभाग ने मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि लेने का आश्वासन दिया है. दरअसल, हाथी इससे पहले महासमुंद जिले के 12 लोगों पर हमला कर चुका था. इसके बाद विचरण करते हुए गरियाबंद जिला में दाखिल हुआ. और ग्रामीण पर हमले के बाद ओडिशा की ओर भाग गया.

इसे भी पढ़े-बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में फिर एक हाथी की करंट से मौत, ग्रामीणों ने लगाया ये आरोप…

 

वन विभाग का कहना है कि महासमुंद जिले में आतंक का पर्याय बन चुके दंतैल को लेकर इलाके में पहले से अलर्ट जारी किया गया था, आखिरकार उसी दंतैल का शिकार छुरा के मुड़ागांव के ग्रामीण को होना पड़ा.

डीएफओ मयंक अग्रवाल ने बताया कि भरूवामुडा गाव में शाम ढलने के बाद नर हाथी ने तीन ग्रामीणों पर हमला कर दिया. उनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हमले के बाद हाथी ओडिशा की ओर भाग गया है.

अग्रवाल के मुताबिक, आदमखोर इस हाथी को लेकर कोटवार के माध्यम से दो दिन पहले ही इलाके में अलर्ट जारी किया गया था. तमाम प्रयासों के बावजूद अनहोनी हो गई. मृतक के परिजनों को 6 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा. तत्काल सहायता के रूप में मृतक के परिजन को 25 हजार रुपए दिये गए हैं.