बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत चाकी में सोमवार अल सुबह एक बुजुर्ग को हाथी ने कुचल कर मार दिया. बताया जा रहा है कि मृतक घर से शौच के लिए निकला हुआ था तभी घने कोहरे में हाथी से उसका सामना हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फॉरेस्ट टीम ने कार्रवाई शुरू कर दिया है. वहीं बुजुर्ग की मौत से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. उन्होंने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. Read More – पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- छत्तीसगढ़ में ये मेरी आखिरी चुनावी सभा, 17 नवंबर को कांग्रेस का अस्त होना पक्का है…

ग्रामीणों का कहना है कि हाथी क्षेत्र में कब से विचरण कर रहा है, उसका लोकेशन क्या है, इसके बारे में कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली थी. विभाग ने इसकी जानकारी नहीं दी थी, जिससे ग्रामीणों को इसके बारे में पता ही नहीं चल सका था. आज सुबह जब बुजुर्ग घर से निकला तो बांध किनारे चला गया था और फिर कोहरा घना होने के कारण उसे दिखाई नहीं दिया और हाथी से सामना हो गया. बुजुर्ग की मौत से गांव में मातम पसर गया है. वन विभाग की टीम ने अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को मुआवजा राशि दे दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

देखिए वीडियो

बता दें कि बलरामपुर जिले में कई दिनों से हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है. हाथियों की ओर से फसलों के साथ-साथ घरों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. हाथियों को रिहायशी इलाके से दूर रखने के लिए वन विभाग की टीम नाकाम साबित हो रहा है.

देखिए वीडियो