
सूरजपुर. पकनी इलाके में रविवार तड़के एक हाथी का शव मिला. फिलहाल हाथी के मौत की वजह का खुलासा नहीं हो सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि हाथी की मौत करंट लगने से हुई है.
रविवार सुबह वन विभाग को ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि पकनी गांव के पास के जंगल में एक हाथी का शव पड़ा है. जिसके बाद सीएफ, डीएफओ सहित वन अमला मौके पर पहुंचा और हाथी का पोस्टमार्टम कराकर वहीं जंगल में उसे दफना दिया. फिलहाल वन विभाग पूरे मामले की जांच में जुट गया है.

पिछले 1 महीने में जिले में हाथी की मौत का ये दूसरा मामला है. बता दें कि इलाके में बड़ी संख्या में वन विभाग के कर्मचारी पेट्रोलिंग करते हैं और हाथियों की निगरानी करते हैं, बावजूद इसके जब भी हाथी की मौत होती है तो वन विभाग को इसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा मिलती है. फिलहाल अभी भी इस इलाके में लगभग 30 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिसको लेकर स्थानीय लोग भयभीत हैं.

इसे भी पढ़ें :
- Surya Gochar 2025: होली के दिन सूर्य का मीन राशि में परिवर्तन, इन तीन राशि वालों की पलट सकती है किस्मत…
- थाना प्रभारी से अभद्रता के मामले में नया मोड़: गुस्साए पुलिसकर्मियों ने की युवक की बेरहमी से पिटाई, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
- CG Breaking News: जमीन की धोखाधड़ी के मामले में PCC सचिव सिधांशु मिश्रा गिरफ्तार, पुलिस ने कोर्ट में किया पेश
- बिहार: भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ फर्जी दरोगा गिरफ्तार, पकड़े जाने पर लगा गिड़गिड़ाने
- ईडी की रेड के बाद भूपेश बघेल बोले – सदन में सवाल पूछा तो मेरे घर भेज दी टीम, दावा – मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं, सब षड्यंत्र का हिस्सा