शेख आलम, धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ के मेंढरमार में मंगलवार रात को करंट की चपेट में आने से एक नर हाथी की मौत हो गई. इस मामले में वन विभाग ने आरोपी पिता और पुत्र के खिलाफ कार्रवाई की है. दोनों आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार लिया है. आरोपी सुधुसाय उरांव और धरम साय उरांव के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

इससे पहले मामले की जांच करने पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ, सीसीएफ अनिल सोनी मौके पर पहुंचे. यहां उन्होंने जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. फिर तमाम आलाधिकारी व कर्मचारियों के साथ हाथी का अंतिम संस्कार किया.

सीसीएफ अनिल सोनी ने lalluram.com को बताया कि लगातार इस क्षेत्र में हाथियों की ट्रेकिंग की जा रही है. जिस हाथी की करंट लगने से मौत हुई है उसकी ट्रेकिंग कल रात तक की गई है. किसी ने गैरकानूनी तरीके से खेत में बिजली का अवैध कनेक्शन ले रखा था. जिसकी चपेट में आने से हाथी की मौत हुई है. फिलहाल इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आगे जांच की जा रही है. जांच में अगर किसी विभाग की संलिप्तता पाई जाएगी तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.