रायपुर. छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत की जांच के लिए हाथी विशेषज्ञों का एक और केंद्रीय दल शनिवार को पहुंच रहा है. ये दल एक हफ्ते रुककर सभी छह हाथियों के मौत की जांच करेगा. इससे पहले दो विशेषज्ञ बंगलुरु से पहले ही हाथियों के मौत की जांच कर रहे हैं.
ये दल प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यप्राणी अतुल कुमार शुक्ला के अनुरोध पर भेजा जा रहा है. अतुल कुमार शुक्ला ने केंद्र सरकार से हाथी विशेषज्ञ दल को भेजने का अनुरोध किया. जिसको स्वीकार करते हुए इस्पैंक्टर जनरल ऑफ फॉरेस्ट, भारत शासन नॉयल थॉमस ने अपनी सहमति दे दी है. उन्होंने अतुल शुक्ला को बताया है कि तीन सदस्यीय हाथियों का विशेषज्ञ दल शनिवार को रायपुर पहुंचेगा.
अतुल शुक्ला ने बताया कि ये दल पहले दो दिन तक अध्ययन करने वाला था लेकिन उन्होंने जानकारी दी कि इलाका काफी बड़ा है और ये अध्ययन दो दिन में पूरा नहीं हो सकता लिहाज़ा अब ये सात दिन तक हाथियों पर अध्ययन करेगा.