झारखंड (Jharkhand) के बोकारो (Bokaro) में कुएं में गिरने से एक हाथी की दर्दनाक मौत हो गई. जिले के गोपो गांव में हाथी (Elephant) ने पहले खेतों में घुसकर फसलों को बर्बाद किया और भागने के कोशिश में वह मुंह के बल कुएं में जा गिरा. घंटो कुएं में फंसे रहने के कारण हाथी की जान चली गई. गांववालों ने इसकी जानकारी वन विभाग (Forest Department) को दी. कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने हाथी के शव को कुएं से बाहर निकाला.
जिले के महुआ टांड़ थाना क्षेत्र के गोपो गांव में बीती रात एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. खेतों में घुसकर आलू और अन्य फसलों को बर्बाद करने के बाद हाथी ने किसानों की चारदीवारी तोड़ दी. ग्रामीणों ने उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन अफरा-तफरी के बीच हाथी मुंह के बल कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गई.
ग्रामीणों के अनुसार हाथी देर रात तक उत्पात मचाता रहा था. यह घटना बीते रात करीब 2 बजे हुई, ग्रामीणों ने बताया हाथी अचानक बेकाबू होकर गांव में घुसा और फसलों को रौंदते हुए नुकसान पहुंचाने लगा. इस दौरान एक बुजुर्ग ग्रामीण भी बाल-बाल बच गए. ग्रामीणों का कहना है कि रात के अंधेरे में हाथी को कुआं नजर नहीं आया. जिसके चलते वह मुंह के बल कुंए में जा गिरा.
वन विभाग की टीम को हाथी के शव को कुआं से निकालने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. भारी भरकम शरीर और मुंह नीचे धंसने की वजह से उसे निकालने में कठिनाई हुई. कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी और अन्य संसाधनों की मदद से उसे बाहर निकाला जा सका. हाथी के कुएं में गिरकर मौत की सूचना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि देर रात घर में सोया हुआ एक बुजुर्ग हाथी के चपेट में आने से बाल-बाल बच गया था.
गांव के रतिलाल महतो ने बताया कि हाथी देर रात गांव की ओर आया था. वह उत्पात मचाता हुआ खेतों में घुसा. उसने खेतों पर लगी चारदीवारी को भी तोड़ दिया था. वहीं, किसानों द्वारा उनकी खेत में लगे आलू सहित कई अन्य फसल को जमकर नुकसान पहुंचाया. फिलहाल, ग्रामीण इस घटना से सहमे हुए हैं और फसल बर्बादी की भरपाई को लेकर चिंतित हैं. गांव वालों ने फसलों के नुकसान की मांग भी वन विभाग से की है.
ग्रामीणों के मुताबिक, हाथी रात के समय किसानों द्वारा खेतों में लगाई गई फसलो को खाने के लिए गांव में आया था. इसी दौरान अंधेरे में उसका पैर फिसल गया होगा और वह कुएं में जा गिरा. हालांकि, घटना को किसी ने प्रत्यक्ष रूप से नहीं देखा. लेकिन सुबह ग्रामीणों ने हाथी को कुएं में गिरा हुआ पाया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक