नासिर हकीम. महासमुंद. महासमुंद के लहगर गांव में मंगलवार देर रात दंतैल हाथियों ने धावा बोल दिया. जंगलों से निकल कर खेतों में पहुंचे हाथियों को जब खाने को कुछ नहीं मिला तो वे लहंगर सोसायटी में पहुंच गए, जहां रखी धान की बड़ी-बड़ी रेक में से 12 कट्टा धान को चट कर गए, वहीं 25 कट्टे को गिराकर नुकसान पहुंचाया.
सोसायटी में कट्टे-क्टे धान को चट कर रहे हाथियों के दल को वहां के चौकीदार ने किसी तरह से टार्च की रौशनी से भगाने में कामयाबी पाई. वहीं हाथी बचाओ के संयोजक राधेलाल सिन्हा का कहना है कि हाथियों की वजह से पूरे क्षेत्र के लोग परेशान हैं, रात में बिजली भी बंद रहती है, जिसके कारण हाथियों को भगाने में परेशानी आती है, यदि क्षेत्र में बिजली बन्द ना हो तो भी हाथियों से कुछ बहुत निजात मिल सकती है.