मनोज यादव, कोरबा। ग्राम पंचायत गुरमा के आश्रित ग्राम कटरा डेरा के एक किसान के घर दोपहर लगभग 12 बजे हाथी घुस आया. फिर अचानक बेहोश हो कर घर के आंगन पर ही गिर गया और वो उठ नहीं पाया. हाथी जमीन पर ही लुड़क गया और वो उठ नहीं सका. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. इस घटना के बाद ग्रामीण दहशत में है.
बता दें कि अभी कुछ दिनों पूर्व ही बलरामपुर जिले में लगातार तीन हाथियों की मौत ने छत्तीसगढ़ वन विभाग में हड़कंप मच हुआ है. वहीं वन मंत्री ने डीएफओ एवं एसडीओ पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है. समय रहते अगर वन अमला मौके पर नहीं पहुंचता है तो स्थिति नाजुक हो सकती है.
इस मामले में कोरबा डीएफओ और रेंजर से जब फोन पर जानकारी लेनी चाही तो सम्पर्क नहीं पाया. फिलहाल हाथी की हालत गम्भीर बताई जा रही है.