प्रमोद निर्मल, मोहला-मानपुर-चौकी। बालोद जिले में लंबे समय से आतंक का पर्याय बने हाथियों के दल ने अब मोहला इलाके में दस्तक दी है. हाथियों के दल ने ग्राम बोगाटोला-सोमाटोला इलाके में फसलों के साथ ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचाया है.
मोहला थानाक्षेत्र अंतर्गत बालोद के सीमावर्ती जंगल में हाथियों के झुंड को देखा गया है. क्षेत्रीय वन अमले ने प्रभावित इलाकों में मुनादी करा कर ग्रामीणों को जंगल से दूर सुरक्षित इलाके में रहने की सलाह दी है. मोहला वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 23 सितम्बर को मोहला मुख्यालय से लगे पेंदाकोड़ो क्षेत्र में हाथियों के दल ने दस्तक दी है.
बता दें कि हाथियों का दल महासमुंद, बालोद के बाद अब मोहला-मानपुर-चौकी जिले में दस्तक दी है. इसके पहले महासमुंद और बालोद में भी किसानों की फसल को बर्बाद करने के साथ घरों को भी नुकसान पहुंचाया है. हाथियों के दल की आमद से वन अमले के लिए परेशानी बढ़ गई है. ग्रामीणों को हाथियों के दल की मौजूदगी को देखते हुए सावधानी बरतने कहा गया है.
Read More- Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक