लक्ष्मीकांत बंसोड़, डौंडी। डौंडी ब्लॉक में हाथियों की दल का दहशत है, ग्रामीणों के साथ-साथ वन विभाग के अमले के लिए भी हाथी भारी पड़ रहे हैं. बुधवार को वन विभाग के एक कर्मचारी को हाथी ने घायल कर दिया. मौके पर मौजूद वन कर्मियों ने तत्काल घायल कर्मचारी को डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

वन विभाग के कर्मचारी बृजलाल पिता कगलू राम गोड़ (47 वर्ष) पर हाथी ने हमला करते हुए दाहिने हाथ में, दाहिने छाती में और दाहिने आँख के ऊपर चोट पहुंचाया है. स्थल पर अन्य वन कर्मियों के मौजूद रहने की वजह से घायल को जल्द अस्पताल ले जाया गया, जहां से स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

बता दें कि डौंडी ब्लॉक में पिछले 20 दिनों से हाथियों के आतंक से ग्रामीण काफी परेशान हैं. वन विभाग का अमला भी हालात को काबू नहीं कर पा रहा है. छत्तीसगढ़ के महिला एवं बाल विकास मंत्री व क्षेत्र की विधायक अनिला भेड़िया ने भी क्षेत्र का दौरा किया जहां उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा के लिहाज से तमाम निर्देश दिए थे, फिर भी हालात सुधरने की बजाए और बिगड़ते नजर आ रहे हैं.