रायपुर. महासमुंद में एक बार फिर जंगली हाथियों का दल आ धमका है. हाथियों के दल में तकरीबन दर्जन भर जंगली हाथी मौजूद हैं. आम तौर पर हाथियों के आमदरफ्त होने पर लोगों में दहशत की खबर आती है. लेकिन इस दफे एक वीडियो आया है जिसमें हाथियों के दल में शामिल एक नन्हा हाथी डैम में डूब गया और बाकी हाथी उसे बचाने की कवायद कर रहे हैं.

दरअसल यह पूरा मामला महासमुंद जिले के समोदा डैम का है, जहां हाथियों को झुंड आ पहुंचा है. इन हाथियों के दल में कई नन्हें हाथी भी है. डैम में नहाने के दौरान एक हाथी का बच्चा डूबने लगा. जिसे बचाने हाथियों का झुंड कूद पड़ा और उसे बाहर निकालने की कवायद में लगे है. हालांकि किसी तरह डैम से बाहर निकालने के बाद नन्हा हाथी बेहोसी की अवस्था में है. जिसे उठाने की कोशिश की जा रही है.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=zfG41uNrMK4[/embedyt]

इसी बीच वहां एक भैंस आ गया, भैंस को देख हाथियों का दल भड़क उठा और उसे धूल चटाते हुए वहां से रफू चक्कर कर दिया. हालांकि इस दौरान डैम की दूसरी ओर कई ग्रामीण भी मौजूद है. जो इस पूरे घटना क्रम का वीडियो बना रहे हैं. हाथियों के झुंड का गुस्सा इतना दिख रहा है कि वो ग्रामीणों को भी नुकसान पहुंचा सकते थे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=L60VvAN4Vtc[/embedyt]

बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के महासमुंद में लाए गए कुमकी हाथी को सरगुजा भेजा गया है. कुमकी हाथी के जाते ही जंगली हाथी यहां आ पहुंचे है. झुंड तेजी से ग्रामीण आबादी की ओर बढ़ रहा है जिससे ग्रामीण दहशत में हैं. वहीं वन विभाग हाथियों को काबू कर पाने में ज्यादा सजग नहीं दिख रही है. जबकि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने सरकार बनने के बाद हाथियों को पकड़ने के लिए गजराज परियोजना की 8 गाड़ियां को हरी झंडी दिखाई थी. जो कि छत्तीसगढ़ के सरगुजा में हाथियों को पकड़ने के लिए सर्वसुविधायुक्त गाड़ियां घूमती है, लेकिन इसका कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है. अब हाथियों के कुचलने से कई लोगों की मौत हो चुकी है.