रेखराज साहू, महासमुंद। महासमुंद जिले में एक बार फिर हाथियों की आम दरफ्त की खबर से हड़कंप मच गया है. हाथियों के शह आगमन से वन अमले की नींदें फिर उड़ गई है. वन विभाग द्वारा हाथियों को खदेड़ने की कवायद की जा रही है.

कलेक्ट्रेट से सटे परसकोल खार में बीति रात्रि दो हाथी आ धमके और लव चंद्राकर नाम के एक किसान के खेतों में पहुंच गए. सुबह चार बजे के आसपास ग्रामीणों ने दोनों हाथि को देखा और इसकी सूचना वन विभाग व पुलिस को दी. सूचना पर वन विभाग का अमला गजराज वाहन के साथ मौके पर पहुंचा और हाथियों को खदेड़ने की कोशिशें की जा रही है. जिस किसान के खेत में हाथियों ने अपनी आम दरफ्त दर्ज कराई, उस किसान का कहना है कि हाथियों ने वहां उसके पांच एकड़ खेत है जिसमें धान की फसल लगी थी. हाथियों ने उसकी पूरी फसल बर्बाद कर दी है.

वन विभाग के वनपरिक्षेत्र अधिकारी का कहना है कि ओडिशा से गरियाबंद के लचकेरा में ये हाथी पहुंचे थे. जो रास्ता भटक जाने के कारण शहर की ओर आ गये हैं. जैसे सूचना मिली है पूरा वनपरिक्षेत्र का अमला, वन प्रशिक्षण शाला के कर्मचारी हाथी पर निगरानी रखे हुए हैं. शहर व आसपास के गांवों में इसकी मुनादी करा दी गई है. हाथी दिन में वापस नहीं जायेंगे इसलिए शाम होने का इंतजार किया जा रहा है.

आपको बता दें कि  महासमुंद जिले में विगत चार सालों से हाथी उत्पात मचा रहे हैं.  इन चार सालों में हाथियों ने 15 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. वहीं हमले में दो दर्जन से ज्यादा लोगघायल हो चुके हैं. हाथियों की इस तरह आम दरफ्त से लगभग 1000 हेक्टयर की फसल बर्बाद हो चुकी है.

देखें वीडियो …. [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=L5R9NNm3Hg8[/embedyt]