जशपुर। कुनकुरी वन परिक्षेत्र अंतर्गत गढ़ाकटा गांव में सोमवार देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया. खेत देखने गए एक पिता व उसके दो बेटों पर दो जंगली हाथियों ने अचानक हमला कर दिया. हमले के दौरान दोनों बेटे किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन पिता हाथियों की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला तुरंत मौके पर पहुंचा और हाथियों की गतिविधि पर नजर रखते हुए स्थानीय ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की है. क्षेत्र में हाथियों की लगातार मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में हैं.