अजय सूर्यवंशी, जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर वन मंडल में आज हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के 4 गांव में हाथियों के दो अलग-अलग दल ने किसानों की लगभग 20 एकड़ धान, मक्का की फसल को रौंद कर बर्बाद कर डाला है. दिन के वक्त अचानक रिहायशी इलाके में जंगली हाथियों के आ जाने से लोगों में घंटों तक दहशत बनी रही.
जंगली हाथियों ने रिहायशी इलाकों में पहुंचकर 5 लोगों के घरों को भी क्षतिग्रस्त कर काफी नुकसान पहुंचाया है. पत्थलगांव के जंगल में हाथियों की मौजूदगी के मद्देनजर वन विभाग ने सरईटोला और चिकनीपानी गांव के लोगों को जंगल से दूर रहने का अलर्ट जारी किया है.
वन मंडल अधिकारी जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि हाथियों के हमले से जनहानि के मामलों को रोकने के लिए दर्जनभर जंगलों में ग्रामीणों की आवाजाही पर सख्ती से रोक लगा दी है. पत्थलगांव, फरसाबहार, तपकरा और बगीचा क्षेत्र में जंगलों के रास्तों पर वन विभाग ने बेरियर लगाकर वहां वन कर्मचारी और वन मित्रों को तैनात किया गया है. हाथियों से जनहानि के मामलों को रोकने के लिए वन विभाग को ग्रामीणों का भी समुचित सहयोग मिल रहा है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक