नरेश शर्मा, रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाते 3 ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया है। मरने वालों में एक 3 साल का बच्चा, एक आदिवासी महिला और एक पुरुष शामिल हैं। हाथियों के इस आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।


जानकारी के अनुसार, बीती रात लैलूंगा विधानसभा में आने वाले ग्राम मोहनपुर ओर गोसाईडीह में एक मादा हाथी और उसका शावक ने अचानक गांव में घुसकर तबाही मचाई, दोनों गांवों के एक दर्जन से अधिक घरों को तोड़ा और जब गांव के लोग हाथी को देखकर जान बचाकर भाग रहे थे, तब हथिनी ने पहले एक महिला को सूंड से पकड़कर पटक दिया और कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। इसी मोहनपुर गांव में एक मकान पर हमला करते हुए जब दीवाल गिरी तब, एक किसान की मौत हो गई। पास के ग्राम गोसाईडीह में भी दहशत के कारण भागते हुए इस हाथी ने एक मासूम को भी कुचलकर मार डाला।

मरने वालों में एक बच्चा सत्यम रावत पिता हीरालाल रावत उम्र 3 वर्ष, एक आदिवासी महिला संतरा बाई राठिया पति मधु सुदन राठिया उम्र 45वर्ष के साथ एक पुरुष पुरूषोत्तम प्रधान, पिता भुखन 48 साल शामिल है।
देर रात हुआ हमला
धर्मजयगढ़ वन मंडल में आने वाले गोसाईडीह और मोहनपुर में घुसे हाथी अपने झुंड से भटककर पहुंचे थे। देर रात घरों में सोते हुए लोगों को जब पता चला कि गांव में हाथी अपने शावक के साथ घुस आए हैं तो अफरा तफरी मच गई, हो-हल्ला सुनकर हाथी उत्तेजित हो गया और घरों को तोड़ते हुए उत्पात मचा दिया। जान आफत में देख भाग रहे गोसाईडीह में एक 3 साल के लड़के सूंड से पकड़कर पटक दिया और को जमीन में पटक कर कुचल दिया, इसके बाद ग्राम मोहनपुर में एक महिला को खेत में पटका वही पास के घर में सो रहे पुरूष के ऊपर दीवाल गिरा दी।

दौड़ते हुए लोगों पर हुआ हमला
गांव वालों ने इस मामले में बताया कि हाथी और उसके शावक ने पहले कई घरों को पहले तोड़ा जिसके बाद लोग घरों से निकल कर जान बचाकर भागे तभी हाथी ने इनको अपना शिकार बना लिया।
आसपास के गांव में दहशत का माहौल
धरमजगढ़ वन मंडल में आने वाले लैलूंगा वन परिक्षेत्र की इस घटना के बाद भय और आतंक का माहौल बना हुआ है। इस मामले में धरमजयगढ़ डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन लोगों की मौत हुई है और उनके शवो को पोस्टमार्टम के भेजा गया है। उनका कहना है कि वन विभाग की टीम ने उत्पात मचाने वाले हाथी पर लगातार नजर बनाई हुई है और आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर सावधान रहने की अपील भी की गई है।
इलाके में बढ़ रही है हाथियों की संख्या

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ और धर्मजयजय वन मंडल में तेजी से हाथियों की संख्या में वृद्धि हुई है। साथ-साथ इनके शावकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। अकेले धरमजयगढ़ वन मंडल में सौ से अधिक हाथी अलग-अलग झुंड में विचरण करते हैं और इन पर सीमित साधनों से नजर रखने के टीम गांव वालों से मिलकर काम कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें