इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना में सात दिनों के लिए छुट्टी पर गए हाथियों का सोमवार को पुनर्वास शिविर का समाप्त हो गया। इस शिविर में जंगल की सुरक्षा में लगे सभी हाथियों को आराम दिया गया। उनसे किसी तरह का काम नहीं कराया गया और उन्हें केवल विश्राम के लिए रखा गया। इस दौरान हाथियों को रोजाना स्पा दिया गया और उनके पसंदीदा भोजन खिलाया गया।

सूचना आयुक्तों को राज्यपाल ने दिलाई शपथ, CM डॉ. मोहन भी कार्यक्रम में हुए शामिल 

दरअसल, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 7 दिनों के लिए हाथी महोत्सव का आयोजन किया गया। 7 सितंबर से 14 सितंबर तक पुनर्वनीकरण शिविर लगाया गया था। इस दौरान हाथियों ने खूब मौज मस्ती की। बीते 10 दिनों तक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में अलग ही माहौल देखने को मिला। सभी हाथी पिकनिक मना रहे थे। आराम के अलावा खाने-पीने और नहलाने के साथ इनकी मालिश भी जमकर की गई।

‘हम पागल हो गए हैं, हमें पागलखाने में भर्ती किया जाए’: कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री रवनीत और विधायक संजय के पुतले लटकाए

सभी हाथियों ने उनका पसंदीदा भोजन गुड़, गन्ना, केला भुट्टे व रोटी की दावत भी उड़ाई। एक सप्ताह से आराम फरमा रहे हाथियों की छुट्टी अब खत्म हो गई है। हाथियों का अवकाश शनिवार को समाप्त हो गया था। उन्हें वापस तैनाती स्थल पर भेजने की कार्रवाई सोमवार को शुरू की गई। सोमवार से सभी हाथी अपने-अपने काम पर वापस लौट गए। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा हाथियों को अलग-अलग स्थान पर जंगल की सुरक्षा में लगाया गया। सात दिनों तक एसटीआर के स्मिता, अंजुम, प्रिया, मारिशा, कृष्णा, पूजा, गजा हाथियों को भरपूर आराम दिया गया। उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m