कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में फिर से हाथियों ने आतंक मचा दिया है. पसान वन क्षेत्र के सिर्री पंचायत में 50 से 55 हाथियों के झुंड ने रविवार देर रात से सुबह तक जमकर तांडव मचा दिया. हाथियों ने एक ग्रामीण के घर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीण परिवार ने दहशत के साये में घर पर छुपकर रात गुजारी. इसके अलावा हाथियों ने 5 मवेशियों को भी बुरी तरह रोंद डाला और सब्जियों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है. इस घटना से ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है.
बता दें, करीब 50 से 55 हाथियों का यह झुंड पिछले कुछ दिनों से गांव से सटे जंगल में विचरण कर रहा है, और बीती रात उसने गांव में तबाही मचाई है. हाथियों के झुंड ने 5 मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया और खेतों में खड़ी धान की फसल को खा लिया. इसके अलावा, अपने पैरों तले फसल को रौंदकर पूरी तरह बर्बाद कर दिया. हाथियों के लगातार बढ़ते आतंक से ग्रामीण बेहद परेशान हैं. रात के समय हाथियों के आने से लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.
5 मवेशियों को रौंदा
सब्जियों की फसल तहस-नहस
वन विभाग अलर्ट मोड पर
वहीं वन विभाग की टीम हालात पर नजर बनाए हुए है और हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और समूह में रहने की अपील की है.
देखें वीडियो:
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें