रामकुमार यादव, अंबिकापुर। सरगुजा के सीतापुर वन परिक्षेत्र में हाथियों के दल ने घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे घर में रखे मवेशियों की दबने से मौत हो गई. वहीं अनाज को चपत कर दिया. राहत की बात है कि हमले में कोई ग्रामीण हताहत नहीं हुआ है. मौका रहते ही लोग घर चुके थे. जिससे वे हाथी के हमले से बच गए.

सरगुजा डीएफओ पंकज कमल ने बताया कि गुरुवार रात 9 हाथियों का दल सीतापुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पेटला के कटपूड़ा पारा में पहुंचा और वहां अपना डेरा जमा लिया. इसी दौरान हाथियों को धान की महक लग गई और हाथी भोजन की तलाश में घरों को तबाह करते हुए घरों में रखे अनाज को चट कर गए. हाथियों ने जब हमला किया तो लोग किसी तरह अपने घरों से भाग निकले, जिससे कि इस तोड़फोड़ में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

वन विभाग ने पूर्व में ही लोगों को सचेत कर दिया था, जिससे कि जनहानि नहीं हुई, लेकिन घरों में रखे अनाज व कुछ मवेशियों के साथ वाहनों को हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.

ग्रामीणों को मुआवजा देने वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है. विभाग के द्वारा गज वाहन से क्षेत्र की गस्ती की जा रही है और लोगों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दी जा रही है.