टीएल सिन्हा,मगरलोड। धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड के ग्राम हसदा में दो हाथियों के दल ने उत्पात मचाया हुआ था. लेकिन आज वो दल राजिम क्षेत्र के फिंगेश्वर इलाके में पहुंचकर उत्पात मचा रहा हैं. हाथियों के उत्पात को देखते हुए पूरे क्षेत्र में मुनादी करा दी गई है. खेत खार में लोगों को जाने से मना कर दिया गया है.

इसके पहले शुक्रवार को मगरलोड इलाके में हाथियों का दल किसानों की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है. उन्हें खदेड़ने के लिए वन विभाग और पुलिस की टीम को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. आज राजिम क्षेत्र के ब्लॉक फिंगेश्वर के कौंदकेरा गांव के खेत खार में पहुंचकर उत्पात मचा रहा है. फिलहाल दोनों हाथी वहीं ठहरे हुए हैं.

गौरतलब है कि जब से ये हाथियों का दल क्षेत्र में आया है. तब से लोगों की नींद उड़ गई है. गांव के लोगों ने जाग कर पूरी रात गुजारी है. सुबह से ही किसानों का खेत जाना मुश्किल हो गया था. खेतों में फसल पककर तैयार हो गया है इसकी कटाई करना जरूरी है. लेकिन वो पहुंच नहीं पा रहे थे. फिलहाल मगरलोड क्षेत्र से हाथी के चले जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है.