सुदीप उपाध्याय, वाड्रफनगर। हाथियों का एक दल इन दिनों रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र में घूम रहा है. हाथियों के इस दल ने वन परिक्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत झापर में चार ग्रामीणों का घर तोड़ दिया, वहीं 15 एकड़ धान की फसल को पहुंचाया है. हाथियों के दल के आतंक से ग्रामीण महिला, बच्चे, बुजुर्ग काफी दहशत में है. यहां तक रात में ग्रामीणों को पंचायत भवन या स्कूल भवन का सहारा लेना पड़ रहा है.

ग्रामीणों की माने तो ग्राम पंचायत झापर में 15 हाथियों का दल बीते कई दिनों से देर डाले हुए है. दिन में दल जंगल चले जाता है, लेकिन रात को गांव की तरफ आ जाता है. वन विभाग के अधिकारी बताते है हाथियों को खदेड़ने के लिए मशाल और पटाखा का सहारा लिया जाता है, लेकिन यह उपाय स्थाई नहीं है. हाथियों के द्वारा बर्बाद किए जा रहे ग्रामीणों के मकान और फसल का तत्काल आकलन कर मुआवजा प्रकरण बनाया जा रहा है. जल्द ही प्रभावित ग्रामीणों के खाते में पैसा पहुंच जाएगा. लेकिन समस्या यह है कि हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद गजदल वाहन की व्यवस्था नही की गई है.