सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर. रामानुजगंज वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कनकपुर के जंगल में गुरुवार को हाथियों के दल ने एक चरवाहे को बेरहमी से कुचल दिया. जिससे चरवाहे की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और क्षेत्रीय विधायक बृहस्पति सिंह सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौके पर जेसीबी लेकर पहुंचे. वन अमला और विधायक ने रातभर शव को ढूंढा. लेकिन बारिश और अंधेरे के कारण उन्हें सफलता नहीं मिल पाई. सुबह होने पर चरवाहे के शव को बरामद किया गया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया.

जानकारी के चरवाहा परमेश्वर यादव निवासी ग्राम महावीरगंज, कनकपुर रामपुर के जंगल में गुरुवार को बकरी चराने गया था. लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा. इस दौरान बारिश भी शुरु हो गई. तभी हाथियों के दल ने परमेश्वर यादव को घेर लिया और बेरहमी से मार डाला. मृतक के पैरों में चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं. इंसानों और वन्यजीव के बीच संघर्ष की स्थिति लगातार इस क्षेत्र में बनी रहती है.

रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज अंतर्गत बीते कुछ दिनों से बड़ी संख्या में हाथियों का दल विचरण कर रहा है. यह दल कनकपुर रामपुर के आसपास के जंगलों में विचरण कर रहा है. रामानुजगंज वाड्रफनगर मुख्यमार्ग के किनारे भी गुरुवार की शाम को हाथियों के दल को देखा गया था.

देखिए वीडियो-